
रायपुर से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट
रायपुर:-रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ मोहन मरकाम के शादी की सालगिरह की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश मोहन मरकाम के नेतृत्व में एक उत्तम प्रदेश बन कर उभर रहा है,पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जब से कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश में बनी है महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए नए नए रोजगार के साथ साथ मनरेगा में भी महिलाओं की आधे से भी ज्यादा भागेदारी सुनिश्चित करके महिलाओं को सुदृढ़,सछ्म बनाने में दिन रात लगी है,जिससे महिलाओं का सम्मान भी बढ़ रहा है ,जिस प्रदेश में महिलाओं को सशक्तिकरण के साथ साथ सम्मान मिल रहा है निश्चित रूप से प्रदेश तरक्की के राह पर निरन्तर बढ़ता ही रहेगा, आज प्रदेश की महिलाओं की तरफ से मोहन मरकाम भइया एवं भाभी जी की शादी के साल गिरह की ढेर सारी बढ़ाई एवं शुभकामनाएं देती हूँ,

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040