
मनोजशुक्ला की रिपोर्ट:
मो न*8962780000,8982668000
कोरोना संक्रमण, चीन विवाद और पेट्रोलियम के लगातार बढ़ रहे दाम पर हुई चर्चा
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि हमारे सभी वरिष्ठ नेता थे मौजूद
राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हुए बैठक में शामिल
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को बताया मोदी सरकार की असफलता
गृहमंत्री ने कहा कि – तीनों मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई । राहुल गांधी ने जनवरी फरवरी में ही संक्रमण की जानकारी दे थी और आवश्यक कदम उठाने को कहा लेकिन मोदी सरकार के द्वारा ऐसा नहीं किया गया ।
अचानक लॉकडाउन कर दिया जिसके कारण मजदूरों और लोगों की दिक्कत हुए लोग बेरोजगार हो गए
मोदी जी कहते हैं कि चीनी सेना हमारे देश मे नहीं घुसी, इस बयान से चीन वाले खुश हैं। चीनी सेना के जवान भारत की सीमा में आए नहीं तो चीन के मुताबिक विवाद ही खत्म। और अगर चीनी सैनिक हमारी सीमा में आए नहीं तो हमारे 20 जवान कैसे शहीद हो गए क्या सेना के हमारे लोग उधर गए थे?
देश मे लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं । क्रूड ऑयल का दाम कम होने पर पेट्रोल डीजल के दाम कम होते हैं लेकिन यहां उल्टे लगातार रेट बढ़ते जा रहे हैं । जब हमारी सरकार केंद्र में थी तो एक रुपए भी रेट बढ़ता है तो चक्का जाम कर देते थे अब लगातार दाम बढ़ने पर भी मोदी सरकार मौन है ।
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243 [रवि कुमार मिश्रा ( सरगुजा ) मोब / 7067501506]