
स्वर्णकार युवा क्रांति मंच अंबेडकर नगर जिलाध्यक्ष राज कुमार सोनी के बड़े भाई पप्पू सोनी पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी ने अपने परिवार के साथ खजुरी घर पर आज राम मंदिर भूमि पूजन के शुभ मुहूर्त में हवन किया तथा वैश्विक महामारी करुणा वायरस को दूर भगाने तथा विश्व एवं समाज कल्याण हेतु यह पूजन हवन का कार्यक्रम विधि विधान से किया किया गया पंडित राम बदल मिश्र ने विधि विधान से हवन पूजन कार्य संपन्न की उन्होंने एक चौपाई बोले जब जब होई धरम की हानि तब ही असुर महा अभिमानी तब तब प्रभु हर मनुष्य शरीरा हर ही कृपा निधि सज्जन पीरा उपस्थिति में संदीप सोनी शशांक सोनी आरती सोनी पिंकी सोनी कुमकुम सोनी दीपक सोनी दीपाली सोनी दीपिका सोनी आदि लोग मौजूद थे

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040