
अविनाश चंद की रिपोर्ट.
कोरिया/*जिला कोरिया गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान सोनहत* के रामगढ़ परिक्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों ने *पूर्व विधायक भरतपुर सोनहत एवं छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चंपा देवी पावले जी* के उपस्थिति में कलेक्टर कोरिया को यह शिकायत किए कि उद्यान परिक्षेत्र के अन्तर्गत फारेस्ट विभाग द्वारा वन भूमि को ट्रेक्टर से समतल कराया जा रहा है । जिस कारण उस वनभूमि में उगने वाले विभिन्न प्रकार के कंदमूल, जड़ीबुटी, और जमीन में उगने वाले छोटे- छोटे औषधि पौधे ट्रेक्टर की जुताई से नष्ट हो रहे है। उस भूमि में बारहों मास उगने वाली छिंद चारा घास जो कि वहां के निवासियों के लिए कई जीवनोपयोगी कार्यों के साथ साथ औषधि के रूप में एवं वन्य प्राणियों के लिए बारहों महीने भोजन के रूप में उनका सहारा बनी रहती है वह छिंद घास भी नष्ट हो रही है। ग्रामीणजनों की इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए इन बहुमूल्य वनौषधियों और जंगल को नष्ट होने से बचाने के लिए चंपा दीदी ने आज ग्रामीणों के साथ जिला कोरिया कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वन विभाग द्वारा कराए जा रहे मनमानीपूर्ण कार्य को तत्काल बन्द कराने की मांग की। साथ ही अन्य विभिन्न मांगो का भी ज्ञापन सौंप कर उस पर भी कार्यवाही करने की मांग की । इस अवसर पर सोनहत मंडल अध्यक्ष श्री ईश्वर राजवाड़े जी, मंडल अध्यक्ष अ.पि.व.मोर्चा प्रकाश राजवाड़े जी, श्रीपद गुप्ता जी, बलजीत जी, राजू सिंह सहित मंडल पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।