
सुमन चौहान की रिपोर्ट
जशपुर(फरसाबहार) मिली जानकारी के अनुसार रमेश साय प्रभारी मंडल संयोजक फरसाबहार मूल पद प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के विरुद्ध बार-बार शिकायत प्राप्त हो रही थी वर्तमान शिकायत की जांच लंबित होने के कारण शासकीय सुविधा की दृष्टि से रमेश साय प्रधान पाठक माध्यमिक शाला को मूल पदस्थापना शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला साजबहार विकासखंड फरसाबहार हेतु कार्यमुक्त किया जाता है इनकी स्थान पर विनय चौधरी मंडल संयोजक विकासखंड कुनकुरी को मंडल संयोजक विकासखंड फरसाबहार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा इस आदेश को जसपुर जिला कलेक्टर के द्वारा 19 अगस्त 2020 को जारी किया गया है

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040