
कोरिया/चिरमिरी/ युवा कांग्रेस के चिरिमिरी ब्लाक अध्यक्ष नितिन सिंह @ नान के नेतृत्व में SECL के रीजनल अस्पताल ,गोदरीपारा, चिरिमिरी में ब्लड चढ़ाने(ट्रांसफ्यूजन) सुविधा की पुनःबहाली हेतु कांग्रेसजनों के द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी, कलेक्टर कोरिया को SDM चिरिमिरी द्वारा ,विधायकजी, महापौरजी एवं एसईसीएल जीएम को मांग पत्र सौंपा गया ,ज्ञात हो कि पूर्व में चिरिमिरी के रीजनल अस्पताल में ब्लड चढ़ाने (ट्रांसफ्यूजन)की सुविधा प्राप्त थी लेकिन कतिपय कारणों से इस सुविधा को बंद कर दिया गया है।

सम्पूर्ण चिरिमिरी निगम क्षेत्र में जहाँ कोयले की खदान होने के वजह से सदैव दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं इसके साथ- साथ आमजनों को भी बीमार पड़ने और दुर्घटना होने की इमरजेंसी की स्थिति में भी शहर से 45 km दूर दूसरे शहर जाकर रक्त की व्यवस्था करना पड़ता हैं जिस कारण कई बार रक्त के समय पर नही मिल पाने के कारण जरूरतमंद व्यक्ति का दुर्भाग्यपूर्ण निधन तक हो जाता है

,ब्लड ट्रांसफ्यूजन सुविधा के बहाली हेतु प्रस्तुत माँग पत्र को प्रमोद सिंह, राजेस्वर श्रीवास्तव, गोपाल द्विवेदी, राकेश श्रीवास्तव, वाचस्पति दुबे,कैलाश दास महंत,राणा दास,संजय सिंह, रतन सोनी,मोहन विवेकर, ऋषिकेश गुप्ता,संदीप कुमार दास,विकाश सिंह,हरिओम,अम्बर सिंह, धर्मेंद्र, आदित्य,मकसूद अहमद सहित कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में दिया गया।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष में सौपा ज्ञापन।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040