
(बस्सु) रफ़ीक अंसारी / कोरिया/पटना
नेहरू युवा केंद्र संगठन बैकुण्ठपुर कोरिया(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के द्वारा सोनहत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कटगोड़ी में युवा मंडल विकास कार्यक्रम,श्रम दान,कोविड-19 एवं जल संरक्षण के बारे में बैठक नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी पवन कुमार के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केन्द्र के कार्यालय राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राजीव साहू के द्वारा बैठक लिया गया। राजीव ने कहा जल शक्ति मंत्रालय , भारत सरकार के द्वारा जल संरक्षण के लिए देश व्यापी मुहिम चला रहा है राजीव ने जल शपथ करवाते हुए कहा कि पानी एक अनमोल संपदा है जिसका विवेकपूर्ण उपयोग और व्यर्थ नहीं करने की अपील किया और कहा कि यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं ।व कहा कि स्वयं सेवको एंव युवा मंडलों के माध्यम से राष्ट्रीय जल मिशन को जन आंदोलन बनायेंगे कहा कि “कैच द रैन” अभियान आज की जरूरत है हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वाटर इंडेक्स मे 122 देश में 120 वा स्थान भारत का है और नीति आयोग के अनुमान के अनुसार 2030 तक भारत के 40 प्रतिशत लोगों को प्रर्याप्त जल नहीं मिलेगा । इसलिए जल संरक्षण में हमें अपना योगदान दे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक साधना सिंह व युवा मंडल अध्यक्ष अश्वनी पड़वार,अजय सिंह,चंचल,सीमा राजवाड़े,जुली सिंह,विष्णु साहू,अनिल साहू,उपथित रहे
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040