


मितानिन दिवस पर मितानिन बहनों को हल्दी कुमकुम श्रीफल और साल देकर किया गया सम्मानित
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया/आपको बता दें कि मितानिन बहने अपने सामाजिक कार्यों के साथ-साथ अपने दायित्वों का जिस प्रकार से निर्वाहन करती हैं इन को लेकर इनके कार्यों को प्रोत्साहित हेतु प्रशासन ने मितानिन दिवस के रूप में मनाता है जिसे लेकर आज दिनांक 23 नवंबर 2020 को बैकुंठपुर ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में उपस्थित होकर रंगटा, उमझर, और सलमा पंचायत में आज मिताली दिवस के इस अवसर पर सभी मितानिन बहनों को हल्दी कुमकुम और श्रीफल देकर उनका सम्मान किया जो लगातार सेवा भावना से गांव गांव अपनी स्वास्थ्य शिवाय दे रही है वैश्विक महामारी कोरोना जैसे भयंकर समय काल में भी लोगों को इस संक्रमित बीमारी से बचाने हेतु समय-समय पर प्रेरित करती रही है और गांव के हर कोने कोने जाकर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराती है इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सौभाग्यवती ऐसे सभी मितानिन बहनों को इस मितानिन दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देने के साथ-साथ सभी मितानिन बहनों को उनके मेहनत और जज्बे को प्रणाम किया

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040