
अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया/सरकार कोविड 19 के तहत लगाये गये लाकडाउन में भले ढील दे दिया हो पर कोरोना से निपटनें बनाये गये नियम को लागु करानें दिन रात जुटी हुई है , और लगातार बिना मास्क लगानें वालों पर चालानी कार्यवाही कर रही है |कोरिया जिले में मास्क को लेकर प्रशाषन पुरी मुस्तैदी के साथ पालन कराते हुये चालानी कार्यवाही कर रही है | जिससे लोगों के मन डर के साथ मास्क लगाकर बाहर निकलनें पर मजबुर होना पड रहा है | ऐसा ही मामला जिले के मनेन्द्रगढ में देखनें को मिला जब राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के साथ नगरपालिका प्रशाषन की संयुक्त टीम ने बिना मास्क बाहर घुमनें वालों पर 100 रुपये की चालानी कार्यवाही करना शुरु कर दिया है | सबसे बडी बात यह है की जब से राज्य शाषन द्वारा बिना मास्क लगानें वाले लोंगों पर चालानी कार्यवाही करनें का आदेश आया है तब से स्थानिये प्रशाषन आदेश को बहाल कराते हुये चालान काटनें की कार्यवाही शुरु कर की है | कार्यवाही के दौराना बिना मास्क लगाये बाईक से चक्कर लगानें वाले और दुकान में खरीदी बिक्री करनें वालों के खिलाफ भी चालान काटनें की कारवाही कर रहा है | जिससे नियम को ताक पर रखनें वाले लोगों के मन में चालानी कार्यवाही से डर पैदा हो गया है | सरकार द्वारा लागु नियम के तहत स्थानिये प्रशाषन 43 लोगो से लगभग 4500 रुपये का चालान काटा है | कोरिया एडिशनल एसपी पंकज शुकला, एसडीएम आर.पी चौहान एसडीओपी कर्ण कुमार उके नगरपालिका अधिकारीयों की संयुकत टीम नें पुरे शहर में घुम घुम कर चालानी कार्यवाही की, साथ ही लोगों को दिशानिर्देशों का पालन करनें का भी समझाईस दिया |

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040
