
अविनाश चंद्र की खबर
8964006304
चिरमिरी/ आज भारत देश के वीर सपूत लद्दाख में देश की सीमाओं की रक्षा में चालबाज चीन और धोखे की कुटिल तंत्र अपनाकर हमारे देश जवान शहीद हो गए आज पूरा देश जहां अपने जवानों की शहादत पर गर्व महसूस कर रहा है वही देश में चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए लोगों में गुस्सा है माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि प्रत्येक देशवासियों की भावनाओं की कद्र करते हुए चीन के ऊपर कड़ी कार्यवाही करें आखिर कब तक हम इस प्रकार आए दिन शहीदों की शहादत पर यूं ही मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते रहेंगे अब वक्त आ गया है हमें मुंह तोड़ जवाब देकर इस लड़ाई को पुर्ण विराम देना होगा ।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243