
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(केल्हारी) कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र केल्हारी में इन दिनों जोरों से चल रही नवीन पंचायत पीडीएस भवन का प्रचार प्रसार के बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा नेता हरिओम पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया दिया है उन्होंने स्पष्ट किया है कि पीडीएस भवन निर्माण में नवीन पंचायत का प्लान तत्कालीन संसदीय सचिव श्रीमती चंपा देवी पावलेे और भारतीय जनता पार्टी का रहा इसीलिए असल श्रेय इन्हीं को ही मिलना चाहिए भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता ने उन दिनों का याद दिलाते हुए बताया कि पिछले पंचायत चुनाव 2015 के ठीक पहले कोरिया जिला में कई पंचायत से आश्रित ग्रामों को अलग किया गया था उसी समय नवीन पंचायत का गठन किया गया नवीन पंचायत पंचायतों का गठन का उद्देश्य विकास की गति को प्रवाह को बल देना रोजगार के नए अवसर सृजन हो स्थानीय ग्राम वासी का जुड़ाव पंचायत से हो इस को ध्यान में रखते हुए विधायक के प्रयास से किया गया परंतु तत्कालीन गाइडलाइन पर के मापदंडों पर न बैठने के कारण कुछ आश्रित ग्राम स्वयं पंचायत का दर्जा पाने से वंचित रह गए थे जिसका अनुसरण कर प्रशासन ने नियमों की और पंचायत चुनाव 2020 के नवीन पंचायत बनाया है भारतीय जनता पार्टी कार्य करती है और पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को अवसर और सम्मान देती है उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कांग्रेस के युवा मित्रों से आग्रह किया कि झूठी वाहवाही लेने के बजाय अपनी जन घोषणा पत्र को धरातल पर अमल करावे साथ ही कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाए बेरोजगार युवा वर्ग आत्महत्या के लिए विवश हो रहे हैं और बेरोजगारी भत्ता शराबबंदी कर्मचारी की नियमित करण स्वयं सहायता समूह की बहनों का ऋण माफी समेत ढाई हजार रुपए धान खरीदी में बची शेष अंतर राशि को एकमुश्त भुगतान कराने तथा पशुओं के लिए चिंता का गोठान निर्माण कराने वाले मुख्यमंत्री महोदय गौ हत्या पर भी प्रतिबंध लगाएं

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040