
अविनाश चंद्र की खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजयुमो सेवा सप्ताह के रूप में मना रही ही कई कार्यक्रम भाजयुमो ने आयोजित किये है आज पोड़ी के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर परिसर में भाजयुमो चिरिमिरी मंडल ने वृक्षारोपण किया,कई प्रकार के फलदार वृक्ष सभी युवाओं ने मिलकर लगाए। आज इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामलखन सिंह,रत्ना साख्या, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह,राम विशाल करैता,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व सेवा सप्ताह जिला कोरिया प्रभारी रीत जैन ,भाजयुमो चिरिमिरी मंडल अध्यक्ष पुरषोत्तम सोनकर,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रभारी दीपक पटेल,अशोक चौहता,सौरभ सिंह,विकाश,दीपक ,प्रदीप,संतोष कुमार,निखिल सिंह,सुशील ,जगनारायण सिंह,ओंकार सिंह उपस्थित रहे।
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040