
अविनाश चंद्र की खबर
केल्हारी: भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत केल्हारी के भाजयुमो की टीम ने नये तेजतर्रार,नये प्रशिक्षु डीएसपी श्री जी एस साव से स्वागत भेंट व सौजन्य मुलाकात किये।अपने सीधे सरल लहजे से सधे परंतु उपद्रवों में कडक अंदाज से बेचैन करने वाले प्रशिक्षु डीएसपी ने विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संपूर्ण केल्हारी क्षेत्र में अमन-शांति व्यवस्था कायम होगा कह विश्वास दिलाया,क्षेत्रीय थाना प्रभारी महोदय ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं से मोटरसाईकिल चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता व बाईक पर दो से अधिक सवार होने पर कडी कारवाई करने की मंशा बताई और जागरूकता के लिये भाजयुमो से सहयोग करने की बात कही।बीते दिनों प्रशिक्षु डीएसपी द्वारा क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधियों से वृक्षारोपण कार्य कराये जाने के पहल पर भाजयुमो केल्हारी सराहनीय कार्य कह प्रशंसा की।

इस बीच छग शासन के पूर्व संसदीय सचिव श्रीमति चम्पादेवी पावले ने दूरभाष के माध्यम से थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ होने पर हर्ष जताते हुये शुभकामनाएं प्रदान किये।भाजयुमो ने छोटे व्यापारियों का ध्यानाकर्षण कराते हुये साप्ताहिक बाजार संचालन के लिये अनुमति मांगी,विदित हो कि लगभग सभी जगहों पर साप्ताहिक बाजार संचालित हो रहा है,परंतु केल्हारी के साप्ताहिक बाजार लाॅकडाऊन के साथ ही बंद है। जिस पर थाना प्रभारी ने पुलिस विभाग द्वारा कोई आपत्ति नही कह स्थानीय पंचायत का कार्य बताया,उन्होने कहा कि,इसके लिये स्थानीय निकाय स्वतंत्र है,वह साप्ताहिक बाजार के लिये निर्णय लेने के संबंध मे पहल करें इस दौरान भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जयसिंह पाव,धीरजकुमार मौर्य,हरिओम पाण्डेय,अधिवक्ता कोमल प्रसाद,अनुज तिवारी आदि उपस्थित रहे।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना