कोरिया(खड़गवा)अविनाश चंद्र/छुद्र राजनैतिक स्वार्थ के चलते बीजेपी कर रहीं वर्मी कम्पोस्ट खाद का विरोध. किसानो को बरगला रहीं बीजेपी. चार साल मे सिर्फ एक ही मुद्दा बीजेपी वालों को मिला हैँ वो हैँ गोबर. गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाकर उसे सहकारी समितियों के माध्य्म से किसानो को बिक्री किया जा रहा हैँ. गोठान मे महिला समूहों द्वारा खाद तैयार किया जाता हैँ तथा गोबर का पैसा 2रूपये किलो के हिसाब से सरकार भुगतान करती हैँ. समूह के माध्यम से गांव मे महिलाओ कि आर्थिक स्थिति सुधर रहीं हैँ ये बात बीजेपी को पच नहीं रहीं जबकि पुरे देश मे छत्तीसगढ़ के गौधन न्याय योजना को मॉडल के तौर पे अपनाया जा रहा हैँ.साथ ही आपको बता दे की केंद्र सरकार पेट्रोल deasal का रेट बढाकर मोदी सरकार ने 60दिनों 30हजार करोड़ रुपये कमाए हैँ. छत्तीसगढ़ सरकार का 42हजार करोड़ रुपया gst का मोदी सरकार दबा कर बैठी हैँ. 2014के बाद छत्तीसगढ़ मे पेट्रोल डीज़ल पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया हैँ. केंद्र सरकार ने जो टैक्स कम किया हैँ उसमे 59%केंद्र का और 41%राज्य का हिस्सा हैँ.