
अविनाश चंद्र की रिपोर्ट
आज भी भईयालाल राजवाड़े बिना किसी पद के आमजनों के समस्याओँ के समाधान के लिए 24 घण्टे तत्पर रहते हैं। इसका स्वतंत्र उदाहरण बीते रात देखने को मिला।
कल रात 11:00 बजे डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रहे श्री भईयालाल राजवाड़े सलका स्थित पॉवर हाउस पहुँच गए,वहां उनके पहुंचने की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के सभी आला अधिकारी भी तुरंत पहुंच गए और रात 12:00 बजे पूरे क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कर लिया गया। इस संबंध में श्री राजवाड़े ने कहा कि जब तक जीवन रहेगा,लोगों की सेवा करता रहूंगा,मेरा जीवन आमजन के लिए समर्पित है। भाजयुमो नेता अंचल राजवाड़े ने कहा कि मैंने तो आज तक ऐसा जनसेवक नहीं देखा था,जो क्षेत्र की जनता के लिए रात 8 बजे से बिजली विभाग के अधिकारियों से बिजली गुल होने का कारण और उसके समाधान के लिए रात 12 बजे तक लगा रहे,धन्यवाद हैं आप महोदय, आपके जैसे जनप्रतिनिधि को खोकर जिले की जनता रो रही है,फिर बारी भाजपा की ही आयेगी। इस दौरान चरचा के पूर्व नपाध्यक्ष श्री राजेश सिंह,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंचल किशोर राजवाड़े,बबलू सिंह भी उनके साथ रात में उपस्थित रहे। बिजली विभाग के डी ई श्री खाखा,एस ई श्री अंजन धर,ए ई श्री रामकुमार,जे ई श्री केशव चंद्रा,लाइन मैन भी डटे रहे। पूर्व नपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि है कि कल दिन भर जिले के आधे क्षेत्रों में लाइट गुल रहा। लेकिन वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने दिनभर में कोई सुध नहीं लिया,ऐसे में हमारे नेता आदरणीय श्री भईयालाल राजवाड़े जी ने चार घण्टे डटकर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराया।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040