रफीक अंसारी की खबर.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ (ग्रामीण – महिला प्रकोष्ठ) द्वारा ग्राम पंचायत करौंदा, काछोड़, बिहारपुर, पेंड्री और बहेराटोला में क्षेत्र का दौरा किया गया।जहां ग्रामीण जनों से भी मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र में माननीय विधायक व राज्यमंत्री गुलाब कमरों जी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों व शासन की योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ (ग्रामीण – महिला प्रकोष्ठ) अध्यक्ष श्रीमती सुचित्रा दास व महामंत्री श्रीमती शमीना खातून ने क्षेत्र की महिला कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक कर महिला प्रकोष्ठ में नए पदाधिकारियों की नियुक्तियां भी की।
बैठकों में मुख्य रूप से डॉ. विनय शंकर जी अध्यक्ष जन.पंचा. मनेंद्रगढ़, श्री राम नरेश पटेल जी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया, अहमद अली जी, उपेन्द्र द्विवेदी जी, वीरबली जी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040
@Q