
(बस्सु) रफ़ीक अंसारी

कोरिया/पटना/ बाइक और ट्रक के बीच हुआ एक्सीडेंट जानकारी के अनुसार शिव मंदिर रनई के पास तेज रफ्तार से आते हुए ट्रक क्रमांक CG 16 CF 2516 ने हीरो स्प्लेंडर प्रो CG 16 CB6127 बाइक को मारी टक्कर जिसमे बैठे चालक गिर गया और उसके सर पर गहरी चोट भी लगी जिसके बाद ढाबा संचालक राजेश गुप्ता के सहयोग और ग्रामीणों के मदद के साथ पटना स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि स्थिति काफी नाजुक है उन्हें जिला हॉस्पिटल बैकुंठपुर रेफर किया जाएगा।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040