
छत्तीसगढ़:- सूरजपुर में किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे,परिजनों ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी,
आज सुबह बीजेपी नेता की टुकड़ों में लाश मिली।जिसे लेकर इलाके में दहशत का माहौल हो गया है,
आप को बता दे पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया था।
वहीं पुलिस ने पूरे मामले से पर्दाफ़ांस कर दिया है।
जानकारी के अनुसार चांदनी थाना के पासल गांव की इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता की हत्या जमीन विवाद में की गई थी। जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी पिता-पुत्र ने इस हैरतअंगेज हत्याकांड को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पहले शिवचरण काशी को गोली मारी थी, इसके बाद हथियार से धड़ को अलग कर दिया था। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है,

के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243 [रवि कुमार मिश्रा ( सरगुजा ) मोब / 7067501506]