
(बस्सु) रफीक अंसारी की खबर

कोरिया / पटना ग्राम पंचायत तेंदुआ के क्वारेंनटाईन सेन्टर में बीजेपी मंडल पटना के कार्यकर्ताओं के द्वारा नास्ते का पैकेट वितरण किया गया, एवं क्वारेंनटाईन किये गये लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हाल चाल पूछा गया एवं वहां के ब्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई। जिसमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता देवी कुर्रे,श्री राम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष कपिल जायसवाल, महामंत्री रामलखन यादव, श्रीराम राजवाड़े, युवा मोर्चा महामंत्री सत्यम साहू,जुगेश साहू, गोपी कुर्रे उपस्थित थे।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040