
नक्सली का पुतला दहन किया हिंदू सेना ने

अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(चिरमिरी)छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमलों में शहीद जवानों को हिंदू सेना ने कोरिया जिले के चिरमिरी हल्दीबाड़ी यातायात चौक में जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ नक्सलियों का पुतला दहन किया

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ माटी के 24 बीर जवान शहीद हो गए जिसको लेकर हिंदू सेना ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ कोरिया जिले के हल्दीबाड़ी चिरिमीरी यातायात चौक में श्रद्धांजलि देने के साथ नक्सलियों का पुतला दहन किया साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार से आह्वान किया कि नक्सलियों के खिलाफ आर पार की लड़ाई की शुरुआत की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार के हमारे जवानों को शहीद ना होना पड़े़े़े़े़े़े़े़े
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040