अनुराग विश्वकर्मा की खबर

भीटी अंबेडकर नगर /अपने कारनामे के लिए सदा चर्चा में रहने वाले बिजली विभाग के एक और कारनामे से एक परिवार का जीना हराम हो गया है पीड़ित व्यक्ति अब्दुल मजीद द्वारा भीटी तहसील पहुंचकर संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिला अधिकारी भूमिका यादव से बिजली विभाग की शिकायत की गई तो शिकायत सुनकर वह भी चौक गई और उन्होंने तुरंत बिजली विभाग के एसडीओ को बुलाकर अति शीघ्र समस्या का समाधान कराने का आदेश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती पुर गांव निवासी अब्दुल मजीद को बिजली विभाग ने विद्युत बिल बकाया वसूली का जो नोटिस दिया उसमें अब्दुल मजीद के कनेक्शन का दिनांक1-4- 1959 को बताया गया जबकि अब्दुल मजीद का जन्म ही 1970 में हुआ जन्म से 11 साल पहले ही कनेक्शन लेने वाले अब्दुल मजीद इस नोटिस को देखकर दंग रह गए नोटिस में बस्ती पुर गांव को पोस्ट ऑफिस बस्ती पुर तहसील बस्ती पुर भी लिखा गया है इस सब से परेशान अब्दुल मजीद ने संपूर्ण समाधान दिवस में भीटी तहसील पहुंचकर संपूर्ण समाधान दिवस की प्रभारी उप जिलाधिकारी भीटी भूमिका यादव को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है जिलाधिकारी ने तत्काल एस डी ओ विद्युत को बुलाकर मामले का शीघ्र निस्तारण कराने का आदेश दिया है लेकिन देखने वाली बात यह है इस मामले में क्या कार्यवाही होती है इसी तरह के मामले बिजली विभाग द्वारा पहले भी किए जा चुके हैं अढ़नपुर गांव सूर्य प्रतापऔर रामकुमार को बिना कनेक्शन लिए ही बिजली बिल पकड़ा दिया गया था । सूर्य प्रताप तहसील दिवस में तहसील दिवस प्रभारी जिला अधिकारी के सामने हाजिर भी हुए थे और जिलाधिकारी ने मामले की पूरी जांच करने का निर्देश तत्कालीन अधिशासी अभियंता को दिया था लेकिन बताया जाता है उस आदेश के अनुपालन में जो कार्यवाही हुई थी जिससे लगा था कि बिल समाप्त कर दिया गया है तब से पीड़ित को नोटिस तो नहीं मिली लेकिन बिल आज भी जिंदा है बिना कलेक्शन लिए हुए बिना बल्ब जलाए हुए लाखों रुपए के बिजली बकायदार इधर-उधर मारे मारे फिर रहे हैं और बिजली विभाग चैन की नींद सो रहा है सोचने वाली बात यह है कि जिस समय 1959 में कनेक्शन देने की बात अब्दुल मजीद के कलेक्शन में लिखी गई है उस समय बस्ती पुर गांव में बिजली थी भी या नहीं।
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040