
विशेष संवाददाता -संगीता चौहान
जशपुर जिला के अन्तर्गत आने वाले विकाश खंड फरसाबहार के तपकरा वन परिक्षेत्र बड़ी खबर ,संदिग्ध परिस्थितियों में एक दतैल हाथी की बिजली के करेंट से मौत हो गई है ।तपकरा के झिलीबेरना में यह घटना घटित हुई है।
ग्रामीणों द्वारा मृत हाथी को देखते ही गांव में सनसनी की तरह खबर फैल गई और वन विभाग को सूचित किया गया । वन विभाग का कहना है कि एक परिवार द्वारा अपने घर के सामने हाथियों से बचने के लिए तार में बिजली सप्लाई कर रखी थी ।हाथी घर में घुसने की कोशिश में तार से बिजली की चपेट में आ गया ,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर सांसद श्रीमती गोमती साय उपस्थित रहीं ।और मृत हाथी को प्रणाम कर
पशु चिकित्सा विभाग व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यथा शीघ्र मृत हाथी का पोस्टमार्टम करवाकर दफनाया की कार्यवाही करें ।
घटना को अंजाम देने वालों पर कठोर कार्यवाही करने की बात कहीं ।ताकि इस प्रकार की घटना दुबारा घटित न हों।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040