
अविनाश चंद्र -8964006304
केल्हारी : बीते एक सप्ताह के भीतर हुई बरसात ने आदिवासी मजदूर ग्रामीण के आशियाना उजाड दिया है।केल्हारी क्षेत्र समेत सम्पूर्ण कोरिया जिले में लगातार 3-4दिनों की भारी बारिश ने ग्राम पंचायत तिलोखन के आश्रित ग्राम बहेराटोला निवासी दलपत गोंड का मिट्टी से बना कच्चा घर को धराशायी कर दिया है।घर मालिक आदिवासी निरक्षर मजदूर किसान है।जो केल्हारी उप तहसील अन्तर्गत पटवारी हल्का नंबर 01 का निवासी है।उसने समाचार पत्र के माध्यम से राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारियों का ध्यानाकर्षित करवा मांग किया है कि,स्थल जांच कर मुवायजा राशि प्रदान करें,ताकि जल्द निर्माण करवा कर बारिश से बच सकें।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040