
सरगुजा आई.जी की कलम से
सरगुजा/प्रतिदिन प्रदेश के किसी न किसी हिस्से में किसी व्यक्ति के नदी/नाले मे बहने की खबर,डूबने की खबरें सुनते ही मन विचलित हो जाता हैं।क्योंकि उस परिवार का क्या हाल होता होगा जब उनका लाडला/लाडली/पति/पत्नी उनसे बिछड़ जाए।
लेकिन ज्यादातर घटनाएं ऐसी होती है जिनको थोड़ी सावधानियां बरतकर टाला जा सकता है। जैसे
उफनते नदी नालों को क्रॉस नहीं करे।यदि पुलों में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा हो तो क्रॉस नहीं करे।
खतरे वाले जगहों पर पिकनिक मनाने नहीं जाए।
यदि तैरना नहीं आता हो तो पानी से दूर ही रहना चाहिए ।
नदियों के टापुओं पर नहीं जाए क्यूंकि अचानक बाढ़ आ सकती है ।
किसी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा कर्मी और वहां तैनात व्यक्ति मना करे तो आगे नहीं जाए।
पिकनिक स्पॉट पर दोस्तो के साथ न तो ज्यादा मस्ती करे और ना ही किसी प्रकार का झगड़ा।
फिर भी यदि आप कहीं फंस जाए तो तत्काल निकट के पुलिस स्टेशन पर ,अपने परिवाजनों को सूचित करे।
Ratan Lal Dangi,IG Sarguja,CG

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040