
अविनाश चंद्र की खबर
बेमेतरा। जिले में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। 22 जून को दुष्कर्म की कोशिश के दौरान जलाई गई 14 साल की किशोरी की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। वारदात दाढ़ी थाना इलाके के मजगांव की है जहां पीड़िता के घर से महज 100 मीटर दूर हाफ नदी के किनारे आरोपियों ने उसे ले जाकर आबरू लूटने की कोशिश की, लेकिन रेप में नाकाम होने के बाद उसके ऊपर केरोसिन उड़ेगा और जिंदा आग के हवाले कर फरार हो गए।जलने के समय किशोरी की आवाज सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे और उसे फौरन जिला अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद पीड़िता को रायपुर रेफर किया गया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने लड़की के बयान के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।नाबालिग पीड़िता ने मरने से पहले अपने साथ हुई हैवानियत की गवाही खुद दी है।
पीड़िता के बयान के आधार पर बेमेतरा पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, दोनों से पूछताछ की जा रही है। ये दोनों भी नाबालिग बताए जा रहे हैं। इस खौफनाक वारदात में और भी लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है।फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने पहले रेप और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था, अब नए सिरे से हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जाएगी
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243 [रवि कुमार मिश्रा ( सरगुजा ) मोब / 7067501506]