
(बस्सु)रफ़ीक अंसारी कोरिया/ पटना/

संगठन ने अपने ज्ञापन के माध्यम से जिले में कार्य रत लिपिक वर्ग को ₹500 अतिरिक्त भत्ता तथा शिक्षा विभाग में चल रहे मोहल्ला क्लास को तत्काल बंद करने की मांग रखी। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए गांव गांव में चल रहे मोहल्ला क्लास को संचालित करना किसी खतरे से कम नहीं है वायरस दिन प्रतिदिन सुरसा की तरह बढ़ रहा है आए दिन जिले में कोरोनावायरस की संख्या बढ़ती जा रही है, कोयलांचल क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों का घर गांव में है और गांव में ही उन्हीं के बच्चों का शिक्षा स्तर बढ़े को ध्यान में रखते हुए मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है न्याय उचित नहीं है इस विषम परिस्थिति में किसी भी बच्चे को या शिक्षक को या शिक्षा सारथी ओं को कोरोनावायरस संक्रमण हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ऐसे खतरे की स्थिति में इसे तत्काल बंद करना है जनता के हित में होगा, बच्चों के हित में होगा शिक्षकों के हित में होगा प्रशासन के हित में होगा इससे प्रशासन को भी कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा वायरस जैसे ही समाप्त की स्थिति में होगी शिक्षक बढ़-चढ़कर अपने बच्चों को अतिरिक्त समय देकर स्तरानुसर बच्चों को शिक्षा पूर्ण करने के लिए अपनी पूरी संजीदगी के साथ अपनी ऊर्जा शक्ति ताकत के साथ पूर्ण करेंगे साथी जिले में कार्यरत लिपिक वर्ग के लिए कंप्यूटर ₹500 भत्ता देने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है एवं 2004 के बाद की नियुक्तियों पर पुरानी पेंशन बंद बंद कर दी गई है उसे तत्काल बहाल करने की बात कही गई इस अवसर पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष , एवं सरगुजा संभाग के संयोजक श्री राजेंद्र सिंह कोरिया जिला के संरक्षक श्री शंकर सुमन मिश्रा संयोजक श्री अशोक कुमार यादव महासचिव रविंद्र नाथ तिवारी जिला प्रवक्ता अशोक गुप्ता कोषाध्यक्ष श्री जय नाथ वाजपेई फेडरेशन के वरिष्ठ सदस्य श्री विश्वास भगत संजय ठाकुर दीपिका चंद्रा विश्वकर्मा जी खड़गवां से पैकरा जी पटवारी संघ सचिव संघ फेडरेशन के सभी पदाधिकारी की मौजूदगी में सम्मानित कलेक्टर कोरिया को कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा।
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040