
अविनाश चंद्र

बैकुण्ठपुर : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के पूरे भारतवर्ष में जगह जगह जन्मदिवस मनाई गई,तो वहीं कोरिया जिले के भाजपा मण्डल नागपुर में भी प्रदेश सह संयोजक श्रीमति चम्पादेवी पावले(पूर्व संसदीय सचिव,छग शासन) के गरिमामय उपस्थिति में सरभोका में मनाई गई,जहां स्थानीय जनसमूह ने भी अपने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस को मनाने बढ चढ कर हिस्सा लिया,जहां पूर्व संसदीय सचिव श्रीमति पावले ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जीवन में प्रकाश डालते हुए उनके उपलब्धियों का बखान किये,उन्होनें चीन को सकते में डालने वाले प्रधानमंत्री बताते हुए मां भारती का सच्चा योद्धा बताया,उनके जीवन के कार्यशैली से प्रेरणा लेकर कार्य करने को सफलता का कदम कह अनेक उपलब्धियां गिनाईं,इस दौरान जनसमूहों के बीच प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री श्री जमुना पाण्डेय,नागपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री धनेश यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री एस बी जायसवाल,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष श्री अमित राय,महामंत्री श्री मनोज शुक्ला,सरोज जायसवाल,राहुल जी,रामकृष्ण जी,पवन साहब,सुशील जी,मुन्ना जी,कमल सहाय जी,सुदामा जी सहित ग्रामवासी शामिल रहे।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040