
:अविनाश चंद्र की खबर

सरगुजा/पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री आर.पी.साय जिला जशपुर के थाना क्षेत्र बगीचा में आयोजित जतरा मेलें में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये देखकर विकासखण्ड बगीचा के सरपंच संध के अध्यक्ष ललीत नागेश एवं विकासखण्ड के सभी सरपंच एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने भारी उत्साहित होकर उनका जोरदार स्वागत कर माल्यार्पण किया। श्री साय ने कार्यक्रम के दौरान अपने अभिभाषण में लोगों से कहा कि पुलिस और जनता के बीच मित्रवत व्यवहार और आपसी सामजस्य स्थापित करना मेरा मुख्य उद्देश्य है। आप सबके बीच हमारे उपस्थित समस्त ग्रामीण अंचल से आये लोगों से अपील करता हुँ कि आपकों कभी भी पुलिस से संबंधित कोई शिकायत या किसी भी परिस्थिति में कोई जरूरत हो तो आप मेरे नंबर पर काल कर अपनी परेशानी को मुझे बता सकते है। साथ ही पुलिस महानिरीक्षक श्री आर.पी.साय ने लोगों से कहा कि आपके संज्ञान में कोई अवैध कारोबार, नशीली दवाओं का कारोबार, जूआ, सट्टा या किसी भी प्रकार के तस्करी करने वाले की जानकारी मिलती है तो आप निःशंकोच पुलिस को फोन करके बता सकते है श्री साय ने कार्यकम के दौरान वहां उपस्थित बगीचा थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि थाना में आये हुये फरियादी को बेवजह परेशान न करे तथा उनकी समस्या का त्वरित निराकरण करें।
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040