
अविनाश चंद्र की खबर
सरगुजा/ आपको बता दे कि गोदोम राम ग्राम चलनी थाना सन्ना जिला जशपुर के नाबालिग लक्ष्मी उम्र 16 वर्ष जाति कोरवा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में आवेदक द्वारा थाना सन्ना में दिनांक 26.10.2020 को रिपोर्ट करने के बाद भी थाना प्रभारी सन्ना द्वारा अपराध पंजीबद्ध न कर प्राथी को गुमराह करने एवं बालिका को बरामद करने के संबंध में प्राथी से 10,000.00 (दस हजार रूपये) की मांग करने की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, श्री आर.पी.साय के द्वारा थाना प्रभारी सन्ना निरीक्षक श्री जीवन जांगड़े, जिला जशपुर को आज दिनांक 25.01.2021 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र जशपुर संबद्ध किया है। श्री साय ने पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर को निर्देशित किया कि ऐसे प्रकरण में किसी भी थाना क्षेत्र मे ऐसी शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही नहीं करने वाले थाना प्रभारी को निलंबित कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040