
पी.एच.ई विभाग के आला
अधिकारी एक दूसरे अधिकारी पर पल्ला झाड़ते हुये
कोरिया से अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(दुबछोला)कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत दुबछोला में पेयजल आपूर्ति के लिए पी एच ई विभाग द्वारा लाखों रुपए की लागत से पानी टंकी का निर्माण करवाने के साथ पाइप लाइन बिछाई गई थी किंतु पीएचई विभाग की लापरवाही के कारण से आज लगभग चार-पांच वर्षों से पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई है

कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दुबछोला में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए पी.एच.ई विभाग द्वारा पानी टंकी का निर्माण करवाने के साथ बोर करवाया गया था ताकि ग्राम वासियों को पेयजल आसानी से मुहैया हो सके किंतु आज 4 से 5 वर्ष हो गए ग्राम पंचायत के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां आज भी पानी की समस्या बनी हुई है वही जब इस संदर्भ में पीएचई विभाग के आला अधिकारियों से बात किया गया तो उनका कहना था की पानी सप्लाई की जिम्मेदारी पंचायत को दे दिया गया है वही पी. एच. ई विभाग के अधिकारियों से बात किया गया तो अधिकारी अपने अन्य छोटे बड़े अधिकारियों पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं पूरा सार यही निकलता है कि पानी सप्लाई के लिए पाइप बिछाई जा चुकी हैं टंकी भी बन चुकी है बोर होने के साथ मोटर कनेक्शन भी हो चुके हैं किंतु चंद कारणों से लोगों तक पेयजल आसानी से मुहैया नहीं हो पा रहा है जिसकी पूरी कमी पीएचई विभाग की नजर आ रही है गौरतलब हो कि लाखों रुपए की लागत से शासन आम जनता को पेयजल मुहैया कराने के लिए योजनाओं के माध्यम से सुविधाएं तो दे देती हैं किंतु विभाग की लापरवाही के कारण सब कुछ मुहैया होने के बाद भी ग्राम पंचायत दुबछोला के निवासियों को पेयजल का लाभ आसानी से नहीं मिल पा रहा है अब देखना होगा कि कोरिया जिला के पीएचई विभाग ग्राम पंचायत दुबछोला के लोगों को कब पानी मुहैया करा पाएगी

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040