
अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया(खड़गवां) पत्नी और प्रेमी के संबंधों से परेशान होकर पति ने अपना जीवन लीला समाप्त कर दिया मिली जानकारी के अनुसार थाना खड़गवां के अंतर्गत ग्राम कन्हार बहरा मृतक हरि लाल पिता स्वर्गीय अमर साय गोंड द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि लगभग 2 वर्षों से मृतक की पत्नी बसंती बाई का अवैध संबंध ग्राम कनहर बहरा निवासी रतिराम गुण से था रतिराम गुण अक्सर मृतक के घर आकर रात में रुकता था तथा मृतक की पत्नी के साथ शराब पीता खाता था शराब के नशे में बसंती तथा रतिराम दोनों मृतक को मारपीट करते थे तथा उसे कमरे से बाहर निकाल कर एक साथ कमरे में रहते थे मृतक द्वारा अपनी पत्नी बसंती को तथा रतीराम को उसके बच्चों ने बड़े एवं समझदार हो जाने तथा समाज में हो इसकी बदनामी का वास्ता देकर समझाने की कोशिश करता रहा तथा पंचायत की बैठक भी रखा पंचायत की बैठक में मृतक की पत्नी बसंती बाई सभी के सामने बोली कि वह आरोपी रतीराम को अपने घर आने से नहीं रोक सकती पंचायत बैठक के बाद भी रतीराम का मृतक हरिलाल के घर आकर उसकी पत्नी बसंती से मिलना जारी रहा जिसका विरोध करने पर बसंती तथा रतीराम दोनों के साथ मारपीट करते थे बसंती अपने सगे लड़कों विक्रम सिंह 19 वर्ष और विजय सिंह 17 वर्ष के साथ भी गाली गलौज की अपनी पत्नी बसंती बाई और उसके रतिराम दोनों मृतक के साथ मारपीट करते रहे जिससे तंग आकर हरिलाल ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी और सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और पत्नी के प्रेमी रतीराम का नाम मुख्य आरोपी में बताया है इस संपूर्ण कार्यवाही में कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के मार्गदर्शन नगर पुलिस अधीक्षक पी पी सिंह के नेतृत्व में और खड़गवां थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी और उनकी कुशल टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही किया गया इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गवां सत्य प्रकाश तिवारी रघुनाथ सिंह मरावी वीरेंद्र सिंह इलियास कुजूर प्रमोद साहू की सराहनीय भूमिका रही

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040