
【 बस्सु 】रफ़ीक अंसारी की रिपोर्ट

पटना/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में पदस्थ कर्मचारी इतना बेशुद्ध हैं कि उनके अस्पताल के सुई कक्ष में कुत्ता पहुंचता है और सुई लगाने वाले बेड में बैठ जाता है जिसका पता वहां के कर्मचारी को भी नहीं चलता ऐसा लग रहा है की आदमी नहीं कुत्ते को इंजेक्शन यहां लगता है मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात पटना निवासी कौशलेंद्र गुप्ता अपने वाहन से गिर गया और उन्हें चोट आई जिन्हें लेकर रोहित कोरी शैलेंद्र गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना पहुंचे जहां देखा कि सुई कछ में कुत्ता बैठा हुआ है जिसकी तस्वीर उन्होंने खींच ली और तस्वीर खींचते हुए वहां उपस्थित डॉक्टर ने देख लिया तत्काल कुत्ते को भगाने की जगह उन लड़कों को हॉस्पिटल से बाहर निकलने को कहने लगे समझ में यह नहीं आता कि अस्पताल में इतने स्टाफ होने के बावजूद कुत्ता बड़े आराम से अस्पताल के अंदर घुसता है और वहां बैठता है जहां आदमियों को सुई लगाया जाता है

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040