
(बस्सु) रफ़ीक अंसारी

पटना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में बीती रात लगभग 1:00 से 1:30 बजे के बीच में नशेड़ी आरोपी राजा कुल्हाड़े उर्फ विश्वजीत के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में जाकर कांच के दरवाजे टेबल तोड़फोड़ एवं गाली गलौज किया जा रहा था जिसके बाद वहां के स्टाफ के द्वारा सूचना थाना पटना को दिया इसके बाद सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह एवं उनकी टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को धर दबोचा

एवं आरोपी से गहन पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गयाl

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040