
बस्सू/ रफीक अंसारी की खबर
कोरिया(पटना) आपको बता दें कि दिनांक 14 जुलाई 2020 को प्रार्थी रविंद्र गुप्ता 8:00 बजे लक्ष्मण लाल गुप्ता निवासी अहमद कॉलोनी मनेंद्रगढ़ के द्वारा थाना पटना में एफ आई आर दर्ज कराया कि कोई अज्ञात चोर ग्राम जनगणना पुलिया के पास जब वह अपने छोटा हाथी फोर व्हीलर वाहन क्रमांक एमपी 18 l06 23 को ईकॉम एक्सप्रेस का सामान लेकर बिलासपुर जा रहा था अज्ञात चोर खुले गाड़ी से 3 नग बोरी के बैग जिसमें 14 नग मोबाइल क्रीम वगैरह कुल 76 समान कीमत लगभग ₹48000 था कोई चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना की गई मुखबिर से प्राप्त सूचना और चोरी किए गए मोबाइल के ई एम ई आई v नंबर की मदद से टावर लोकेशन पता करने पर आरोपी नीतीश कुमार के बारे में जानकारी मिलने पर तत्काल हिरासत में ले लिया गया और कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म कबूल करते हुए स्वीकार किया कि प्लास्टिक के सुतली नुमा बोरी में रखा सामान को स्वयं छिपाकर रखा बताया चोरी किया मोबाइल को एक नग रवि कुमार एक नाक प्रदीप कुमार एक न किशोर कुमार तथा एक नग संदीप कुमार को दो ₹2000 में बेचा है सभी सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया नीतीश कुमार से दो ₹2000 में मोबाइल खरीदा बताएं जिसे छिपा कर रखना बताएं चलकर बरामद करने को कहें सभी आरोपियों के मेमोरेंडम कथन मुताबिक मोबाइल जप्त किया जब किया गया गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है
इस कार्यवाही में कोरिया जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धीरेंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर और थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण कार्यवाही 3 सितंबर 2020 को थाना पटना पुलिस के द्वारा चोरों को गिरफ्तार कर किया गया इस संपूर्ण कार्यवाही में पटना पुलिस की ओर से थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप सिंह सहायक उपनिरीक्षक ओम प्रकाश दुबे सहायक उपनिरीक्षक चेतन राजवाड़े आरक्षक पुष्कल सिन्हा आरक्षक प्रिंस राय आरक्षक सजल जयसवाल आरक्षक आरक्षक अंबुज सिंह आरक्षक सम्मेलन कोसले का सराहनीय योगदान रहा

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040