
(बस्सु) रफ़ीक अंसारी

पटना – ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते पानी के बहाव के निकासी हेतु नाली नही होने के चलते शहर के कई कॉलोनियों में बरसात का पानी घरों व दुकानों में भर गया । नाली व सफाई नहीं होने से पानी का बहाव का मार्ग ही बदल गया।
ग्राम पंचायत पटना में कई दिनों से हुई बारिश से बड़का पारा व बस स्टैंड क्षेत्रों के घरों में व दुकानों में पानी भर गया जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । उल्लेखनीय है कि मार्ग के पानी की निकासी के लिए नाली नही होने एवं ग्राम पंचायत की बस्तियों में सफाई नहीं होने व नाली नही होने के चलते ग्रामीण मार्ग की ओर जाने वाले पानी के मार्ग से पानी का बहाव सड़क में ही शुरू हो गया जिससे अब बरसात का पानी घरों व दुकानों में घुस रहा वही ज्यादा पानी के आने से नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी है।
गौरतलब है कि गत दिनों आई बारिश में भी आदर्श चौक बस स्टैंड व बड़का पारा में पानी भर गया था जिसे लेकर ग्रामीणों ने पटना सरपंच से सफाई कराने व पानी निकासी कराने की मांग की थी लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के चलते नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही ग्राम पंचायत सरपंच ने वर्षा के बाद इस समस्या को ग्राम पंचायत में रखने की बात कही

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040