
पटना :- थाना पटना क्षेत्र के अंतर्गत अपराध नंबर 108/20 धारा 376 (2)(ढ)506 भ द वि का आरोपी उमेंद्र शिकारी जो कि 4 महीना से फरार था जिसे कोरिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पर कार्यवाही करते हुए थाना का कापू क्षेत्र में होना पता चलने पर थाना का कापू क्षेत्र जिला रायगढ़ से मुखबिर की सूचना कर पतासाजी किए जाने पर पता चला जिसमें पुलिस टीम भेजकर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है
इस कार्यवाही में सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह एएसआई लवांग सिंह कांस्टेबल समीर राय कॉन्स्टेबल अंबुज कांस्टेबल सुशील भगत पुलिस कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना