
पटना से बस्सू की रिपोर्ट
कोरिया (पटना) पटना काष्ठागार में जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराने के लिए जनपद पंचायत बैकुंठपुर की उपाध्यक्ष आशा महेश साहू ने वन मंडल अधिकारी कोरिया को ज्ञापन सौंपा जिसमें वन मंडल अधिकारी से निवेदन किया है कि ग्राम पंचायत पटना में काष्ठागार में संचालित काष्ठागार जिसके अंतर्गत बहुत ग्राम पंचायत सम्मिलित हैं पटना काष्ठागार में जलाऊ लकड़ी नहीं होने की वजह से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है इन परेशानियों को देखते हुए जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आशा महेश साहू ने वन मंडल अधिकारी से निवेदन किया है कि पटना के काष्ठागार में जलाऊ लकड़ी की व्यवस्था करने और दाह संस्कार हेतु लकड़ी अलग से उपलब्ध कराने की कृपा करें आशा है कि जन भावनाओं को देखते हुए वन मंडल अधिकारी इस पर विचार अवश्य करेंगे साथ ही यह आवेदन पत्र को क्षेत्रीय विधायक अंबिका सिंह देव संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के साथ कलेक्टर कोरिया को भी प्रेषित कर जन भावनाओं के सम्मान करने हेतु इस पर विचार करके लकड़ी व्यवस्था कराने की कृपा करेंगे ऐसा अपने ज्ञापन में निवेदन किया है और आशा की है कि आवेदन पर कार्यवाही अवश्य किया जाएगा

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040