
अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया/ छत्तीसगढ़ कोरिया जिले के नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रमों और सम्मेलनों से जिले के युवाओं पर क्या प्रभाव पड़ रहा यह एक रहस्य जैसे बना है आपको बता दें कि कोरिया जिला में केंद्र सरकार के अधीन नेहरू युवा केंद्र बने हुए हैं जो कि युवाओं को अनेक प्रशिक्षण सम्मेलन के द्वारा आयोजित कर युवा सशक्तिकरण को और राष्ट्रभक्ति के भावनाओं को जगाने के लिए प्रेरित करती है किंतु आपको बता दें कोरिया जिले का नेहरू युवा केंद्र गत दिनों से सिर्फ महज खानापूर्ति करती है यदि धरातल पर देखा जाए तो नेहरू युवा केंद्र कोरिया जिले का महज एक शासकीय संस्थान बनकर रह गया है
वही जब कोरिया जिला की नेहरू युवा केंद्र संस्थान जो कि केंद्र सरकार के अधीन रहकर काम करता है उसके जिला समन्वयक से जानकारी लिया गया तो उनके द्वारा अनेक प्रकार के शिक्षण प्रशिक्षण और कार्यक्रमों की फेहरिस्त तो बता दिया गया किंतु बातों से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सिर्फ खानापूर्ति ही हो रहा है ब्लॉक में खेल को लेकर युवाओं को प्रोत्साहन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जिला युवा सम्मेलन पड़ोस युवा सांसद विशेष कार्यक्रमों अनेक प्रकार के योजनाओं और शिक्षण प्रशिक्षण की बातें तो बताई गई किंतु इनसे युवाओं को मिलने वाले कैरियर से संबंधित अथवा रोजगार से संबंधित जानकारी देने में कोरिया जिला समन्वयक किनारा काटते नजर आए गौरतलब हो कि नेहरू युवा केंद्र कोरिया को केंद्र सरकार के द्वारा इन प्रशिक्षण और विशेष कार्यक्रमों के साथ होने वाले अन्य कार्यक्रमों के लिए लाखों रुपए दिए जाते हैं किंतु इन शिक्षण प्रशिक्षण और कार्यक्रमों से जिले की युवा किस दिशा और दशा पर आगे बढ़ रहे हैं इसकी प्रवाह ना तो नेहरू युवा केंद्र कोरिया जिला को है और ना ही केंद्र सरकार को है नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से अब तक कितने युवा स्थायित्व और अपने जीविका को चलाने के लिए कैरियर बना सके हैं इसकी जानकारी अधूरी रही आखिर नेहरू युवा केंद्र के उद्देश्यों पर कोरिया जिला के युवा कितना खरा उतर रहे हैं यह सोचने वाली बात है

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040