
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया( नागपुर) पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले ने नागपुर मंडल सहित सभी मंडलों के कार्यकर्ताओं ईस्ट मित्रों शुभचिंतकों और समर्थकों के द्वारा भेंट कर अन्य माध्यमों से दिए गए शुभकामनाओं के लिए सभी का आदमी आभार प्रकट किया आपको बता दें कि अभी हाल के दिनों में ही चंपा देवी पावले को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री बनाया गया है जिसको लेकर चंपा देवी पावले लड़की बताई गई थी कुछ टाइम पहले कुछ दिन पहले ने ईस्ट मित्रों शुभचिंतकों और समर्थकों के द्वारा भेंट और अन्य माध्यमों से शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी को नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएंगे और भारतीय जनता पार्टी को सशक्त बनाएंगे इस सभी कार्यों में आप सबका अमूल्य योगदान की अपेक्षा करती हूं साथ ही आप सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर हरे क्षेत्र में कार्य करेंगे.
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040