
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(चिरमिरी) कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला चिरमिरी क्षेत्र में नशीली दवाइयां इंजेक्शन और कैप्सूल बेचते युवक को मुखबिर की सूचना पर चिरमिरी थाना ने धर दबोचा आपको बता दें कि कोरिया जिले के चिरमिरी क्षेत्र में नशीली दवाइयां और इंजेक्शन कैप्सूल का अवैध बिक्री की चर्चाएं जहां तेजी से चलती रही है वहीं पुलिस कार्यवाही करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है इसी क्रम में चिरमिरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हल्दीबाड़ी क्षेत्र से एक युवक को नशीली दवाइयां इंजेक्शन और कैप्सूल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गौरतलब हो कि नशीली दवाइयों के खिलाफ चल रहे मुहिम में चिरमिरी पुलिस जहां एक और कमर कसकर नशीली दवाइयां इंजेक्शन और कैप्सूल पर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर युवक को रंगे हाथ पकड़ा
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040