
अविनाश चंद्र की खबर
पुलिस अधीक्षक श्री चद्रमोहन सिह द्वारा लगातार चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत थाना खडगवा पुलिस को अवैध शराब विक्रेता को पकड़ने मे एक और सफलता प्राप्त हुई है। दिनाक 14 फ़रवरी 2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिल कि ग्राम गेजी निवासी आरोपिया समालो पति पन्नालाल के द्वारा अपने किराना दुकान में अवैध रूप से अग्रेजी गोवा शराब बिकी कर रही है उच्च अधिकारियों के निर्देश जिला कोरिया पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खडगवां विजय सिह के नेतृत्व मे टीम बनाकर हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताये स्थान ग्राम गेजी जाकर आरोपिया के दुकान मे रेड कार्यवाही किया गया आरोपिया के कब्ज से 35 पाव अग्रेजी गोवा शराब कुल 630 लीटर कीमती 4550 रूपये का जप्त किया गया आरोपिया के विरूद्ध अपराध क 47 21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट क’ अपराध पजीबद्ध कर आरोपिया को गिरफ्तार कर आज दिनाक 4502 2021 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण काययाही में थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिह प्रधान आर0 314 बिरेन्दर सिह आर0 626 इलियास कुजुर आर0 498 बृजेश काशी, आर० 108 उमेश मिंज सैनिक 36 प्रमोद साहू का सराहनीय योगदान रहा।
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040