अविनाश चंद्र की खबरकोरिया.

(खड़गवां) पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह द्वारा लगातार चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत थाना खडगवां पुलिस को गांजा तस्कर को पकडे में एक और सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 04.03.2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि सूर्य प्रताप चौहान एवं सागर चौहान दोनो निवासी डोमनहिल थाना खडगवां जिला कोरिया का बाजाज पलसर मो0सा0 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर दुबछोला की ओर बिक्री / परिवहन हेतु आ रहा है कि सूचना पर कि सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरिया व अति0 पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशानुसार तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताये स्थान दुबछोला तिराहा पहुंचकर घेराबंदी किया गया कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार दो व्यक्ति पल्सर मो0सा0 में एक लाल रंग के झोला में कुछ सामान रखकर आ रहा था जिसे घेराबंदी कर रोका गया नाम पता पूछने पर अपना नाम सूर्य प्रताप चौहान पिता स्व. उत्तम सिंह उम्र 22 वर्ष एवं सागर चौहान पिता राजेश चौहान उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी डोमनहिल थाना चिरमिरी जिला कोरिया छ0ग0 का रहने वाला बताया जो धारा 20(8) 1४075 &८ा में निहित प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से एक लाल रंग के झोला में रखा मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 01 कि0ग्रा0 कीमती करीब 5000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक बाजाज पल््सर मोए0सा0 (6 16 (४ 8620 कीमती करीब 50000 रूपये का कुल 55000 रूपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 79,/21 धारा 20 (8) 1075 &८ा ता0हि0 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, सउनि आर0एस0 मरावी, आर0 589 संदीप साय, आर0 412 धर्मवेल तिर्की, आर0 50 जितेन्द्र मिश्रा, आर0 571 सुखनन्दन केंवट, आर0 498 बृजेश काशी का सराहनीय योगदान रहा।
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040