
अविनाश चंद्र की खबर.

कोरिया(चिरमिरी) आज के दौर में जहां डॉक्टर भगवान के रूप में माने जाते हैं उसी क्रम में नर्स बहनों का भी सहयोग बहुत महत्वपूर्ण होता है इसी परिपेक्ष में नर्स दिवस मनाया जाता है आज नर्स दिवस के अवसर पर वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद एवं विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन ने सभी नर्स बहनों को बधाई देते हुए कोरोना काल में उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य के लिए उनकी सहभागिता को नमन करते हुए बधाई सौंपा साथ ही विधायक प्रतिनिधि सिवान जैन और उनके साथी अरुण योगेश राहुल दिनेश अशरफ आदि मास्क और सैनिटाइजर प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया नर्स बहनों के सेवा त्याग समर्पण और सहयोग के कारण ही आज कितनी बड़ी वैश्विक महामारी से हम लड़ पा रहे हैं

आपके जज्बे को सलाम करते हुए नर्स दिवस पर इनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा शिवांश जैन ने कहा कि अगर नर्स बहने नहीं होती तो ना जाने देश का क्या होता क्योंकि मरीज का असली कार्य उपचार और सेवा नर्स बहनों के द्वारा ही किया जाता है आप सभी की सेवा समर्पण और भाव के लिए शत शत नमन करते हैं.

blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040