
अविनाश चंद्र की खबर

बैकुंठपुर/कोरिया जिला के अंतर्गत ग्राम गद्दी और अन्य क्षेत्रों से नर्सिंग में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की शिकायत थाना कोतवाली बैकुंठपुर में हुआ मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में बैकुंठपुर कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे के कुशल नेतृत्व में कारवाही की गई जिसके अंतर्गत प्रार्थी मीना सिंह ग्राम गद्दी एवं अन्य से नरसिंह में नौकरी लगाने के नाम पर कुल ₹105000 लेकर छल करने की शिकायत पर थाना बैकुंठ में अपराध पंजीबद्ध कर भारतीय दंड विधान के तहत अपराध क्रमांक 155/2020 धारा 420 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243 [रवि कुमार मिश्रा ( सरगुजा ) मोब / 7067501506]