
(बस्सु) रफ़ीक अंसारी

/पटना कोरिया/बैकुंठपुर विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत नरकेली के गौठान में संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव ने कृषि यंत्रों का पूजा कर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया इस दौरान जिला के मुखिया कलेक्टर एस एन राठौर भी उपस्थित रहे हरेली तिहार के अवसर पर नरकेली गौठान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री अंबिका देव ने बताया पूरे देश में अपने आप में पहली योजना है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवथा बेहद मज़बूत हो जाएगी,हरेली के पर्व पर बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत-नरकेलि मे गोधन न्याय योजना की शुरुवात संसदीय सचिव राज्य मंत्री छ. ग.शासन मा.अम्बिका सिंह देव आशामहेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर सौभाग्य वती अध्यक्ष आशीष डबरे व कलेक्टर कोरिया सीईओ जिला पंचायत कोरिया और जनप्रतिनिधियों समस्त कांग्रेस जन और जिला प्रशासन की उपस्तिथि में सम्पन्न हुवा…
