


अविनाश चंद्र की खबर
8964006304
चिरमिरी/चिरमिरी नगर पालिक निगम में आज प्राप्त पत्र के माध्यम से संदर्भ में उन्होंने पत्र में लिखा कि वर्षा ऋतु आ चुकी है और नगर निगम के सभी कर्मचारी सफाई कर्मचारी बारिश में भी कर अपनी सेवाएं देने को विवश है ऐसी स्थिति में उन्हें सफाई कर्मचारियों को रेनकोट एवं अन्य कर्मचारियों को छाता अथवा रेनकोट प्रदान कर उनकी मदद करनी चाहिए जिससे नगर पालिक निगम के कार्य सुचारू रूप से एवं हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें जबकि करोना महामारी के समय निगम कर्मचारियों द्वारा काफी मेहनत कर योद्धाओं की तरह कार्य किया जा रहा है ।
महापौर जी को प्राप्त पत्र के पश्चात उन्होंने बताया कि हम पहले से इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं और विगत 1 सप्ताह के अंदर उन्हें सामग्री प्रदान कर दी जाएगी। आयुक्त सुमन राज जी ने कहा है कि जल्दी इस कार्य को किया जाएगा।
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243 [रवि कुमार मिश्रा ( सरगुजा ) मोब / 7067501506]