स्थान:- कोरिया/छत्तीसगढ़

अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(चिरमिरी) कोरिया जिला के चिरमिरी नगर पालिक निगम शहरी क्षेत्र में एक बार पुनः लॉक डाउन होने पर इसका विरोध शहर के व्यापारी संघ ने एकता दिखाते हुए किया है

कोरिया जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार नगर पालिक निगम चिरमिरी शहरी क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन के आदेश को चिरमिरी व्यापारी संघ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए इस लॉक डाउन का विरोध किया है व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि यदि लॉक डाउन करना है तो पूरे जिले को किया जाए किसी एक क्षेत्र चाहे वह शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्रों क्षेत्र आधार पर लॉक डाउन करने का निर्णय सही नहीं है कोरिया जिला कलेक्टर ने कोरिया जिला के चिरमिरी शहरी क्षेत्र को आगामी 22 जुलाई से पुनः लॉकडाउन करने का आदेश दिया है जिस पर चिरमिरी व्यापारी संघ ने इसका कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यदि लॉक डाउन करना है तो संपूर्ण जिले को किया जाए ना की किसी एक शहरी क्षेत्र को चुनकर किया जाए यदि ऐसा किया जाता है तो व्यापारी संघ क्षेत्र की सभी दुकानों से अपील किया है कि सभी दुकानें खोली जाए यदि प्रशासन को लॉक डाउन करना है तो पूरे जिले को लॉकडाउन किया जाए

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040