
विशेष संवाददाता -संगीता चौहान
जशपुर जिला के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लावाकेरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लावाकेरा के 12 वीं गणित की छात्रा अन्नपूर्णा चौहान ,पिता -श्री रोशन सिंह चौहान ,माता-श्रीमती संगीता
सिंह चौहान नगर पंचायत कोतबा की छात्रा ने 76.8% अंक प्राप्त कर हिंदी, इंग्लिश,और गणित में डिस्टेन प्राप्त कर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लावाकेरा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता – पिता सहित अपने स्कूल और अपने नगर पंचायत कोतबा का नाम रोशन किया।
स्कूल अन्नपूर्णा चौहान सदा से ही अपने स्कूल और अपने परिवार की चहेती रही है माता -पिता और उनके शिक्षकों ने अन्नपूर्णा चौहान की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपना स्नेह दिया है।
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243 [रवि कुमार मिश्रा ( सरगुजा ) मोब / 7067501506]