रायपुर से मनोज शुक्ला की खबर

दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक व गृह मंत्री के क्षेत्र में गोबर डंप करना कई समाज एवं लोगों के लिए मजबूरी बन चुका है आसपास क्षेत्र का वातावरण भी बदबूदार हो चुका है

यह जानकारी सभी रिसाली नगर निगम के अधिकारी को संज्ञान में लेते हुए कई जनप्रतिनिधियों ने सुंदरीकरण पार्क निर्माण की भी मांग कर चुके हैं पर रिसाली नगर निगम के अधिकारी अपनी चुप्पी साधते हुए अब तक लोगों को गोवर डंप करने के लिए इस पार्क में मजबूर कर रहे हैं एवं गोधन योजना सिर्फ और सिर्फ दिखावा भरकर रहा गया है जिसमें कई लोग यहां के गोबर को बेचने के लिए जाते हैं पर अधिकारी मना कर देते हैं जिससे कई समाज के लोग एवं कई लोग गोबर को बेचने के लिए श्री भूपेश बघेल जी से आस लगाए हुए हैं रिसाली सेक्टर की जनता भी कई बार इस गोबर जैसे दलदल में फंस चुके हैं कई बड़ी बड़ी दुर्घटना भी यहां हो चुकी है रात्रि में बहुत ही मुश्किल यहां से गुजारना पड़ता है

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040