
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(मनेंद्रगढ़) कोरिया जिला मैं जहां गांजा तस्कर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं वहीं पर जिले के तेजतर्रार पुलिस कप्तान चंद्र मोहन सिंह को सूचना मिली कि कुछ लोग वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर मध्य प्रदेश की ओर जाने वाले हैं उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा मध्य प्रदेश की सीमा से लगे थाना प्रभारियों को नाकाबंदी करने के निर्देश दिया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी करण कुमार और पी पी सिंह के नेतृत्व में चिरमिरी तथा मनेंद्रगढ़ विभाग में नाकेबंदी की कार्यवाही की गई इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना मनेंद्र प्रभारी सचिन सिंह व हमराह स्टाफ द्वारा पारस घड़ी नदी पुल पर एक पिक अप वाहन को रोका गया तलाशी लेने पर उक्त वाहन में 165 किलोग्राम गांजा मिला पूछताछ दौरान आरोपियों ने अपना नाम अभिषेक जायसवाल पिता कमलेश जायसवाल उम्र 20 वर्ष साकिन टिकरापारा वार्ड क्रमांक 31 गोदरीपाड़ा चिरिमीरी राशिद हुसैन पिता जाकिर हुसैन उम्र 21 वर्ष साकिन डोमन हिल लाख 14 चिरमिरी के पास से गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार कर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया वैधानिक कार्यवाही की जा रही इसी क्रम में उदल का चार मोड़ रेलवे फाटक के पास थाना मनेंद्रगढ़ में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक आरआर भगत अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पुलिस पार्टी को देख कर भागने लगा जिसे सहायक उपनिरीक्षक आरआर भगत हुआ हमरा स्टाफ द्वारा पकड़ा गया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनील दास पिता सरजू दास उम्र 21 वर्ष साकिन ब्लॉक नंबर 14 डोमन हिल चिरमिरी बताया जिसके कब्जे से 2 किलो गांजा बरामद कर लिया गया ना के बंदे की अगली कड़ी में सफलता थाना खिलाड़ी में पदस्थ थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक जिओ की टीम के हाथ लगी चेकिंग के दौरान कछोड़ नदी पुल पर एक बोलेरो वाहन सीजी 16 सी बी 0770 से दो व्यक्तियों एक प्रदीप देवांगन पिता बुध लाल देवांगन उम्र 30 वर्ष साकिन पर हॉल थाना रामानुजगंज और दूसरा अब्दुल इब्राहिम उर्फ राजू पिता अब्दुल हनीब उम्र 36 वर्ष निवासी डोमन हिल 34 किलो गांजा के साथ पकड़े गए उक्त गाजा को उड़ीसा से लाने की बात कही सभी आरोपियों के खिलाफ एन डी पी सी act के तहत कार्यवाही की गई
इन सभी कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी जीएस साव थाना प्रभारी केल्हारी उप निरीक्षक सचिन सिंह मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक आरआर प्रधान आरक्षक मनोज सिंह आरक्षक इश्तियाक खान भूपेंद्र यादव जितेन्द्र ठाकुर प्रमोद यादव विद्यानंद राकेश शर्मा दीपक मिंज राजकुमार अशोक का मिथिलेश सीताराम की सराहनीय भूमिका रही

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040